रायगढ़। एटीएम वेन लूटपाट के अपराध के विवेचनाक्रम में मुख्य आरोपी सुधीर सिंह के भाई वरूण सिंह को कल दिनांक 06.07.2020 को कोतरारोड पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी। वरुण सिंह से पूछताछ में उसके तथा उसके साथी रजनीश कुमार पांडे की भी अपराध में संलिप्तता की जानकारी मिली जिस पर लूटपाट के अपराध में दोनों को देर रात्रि गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ।
इस प्रकार पूर्व गिरफ्तारसुदा आरोपी सुधीर सिंह एवं पिंटू वर्मा समेत सहित कुल 4 आरोपियों का कोतरारोड पुलिस, पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ कर रही है ।
दिनांक 06.07.2020 को गिरफ्तार आरोपी 1- वरुण सिंह पिता झूलन सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम खम्हौरी जिला सिवान बिहार हाल मुकाम सूर्या कांप्लेक्स पतरापाली थाना कोतरारोड
2-रजनीश कुमार पांडे पिता राकेश कुमार पांडे उम्र 20 साल ग्राम सभा थाना दरौंदा जिला सिवान बिहार हाल मुकाम सूर्या कांप्लेक्स पतरापाली कोतरारोड ।
