रायगढ़। डीपीएस स्कूल की मेजबानी में डीपीएस के प्रांगण में इंटर स्कूल स्पीड रोलिंग स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज प्रसिद्द समाज सेवी सुशील रामदास अग्रवाल ने किया वही युवा विधायक प्रकाश नायक ने चैंपियन बच्चों कों पुरस्कृत कर इस शानदार प्रतियोगिता का समापन किया। 3 से 19वर्ष के बच्चों के मध्य यह .प्रतियोगिता रखी गई थी। जिले के सभी स्कूल के बच्चे व बरगढ़ .भाटापारा व अन्य जगहों से आकर स्केटर्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
स्केटिंग क्लब के संयोजन तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में जिले के प्रसिद्द समाज सेवी सुशील रामदास अग्रवाल .नगर निगम सभापति सलीम नियारिया समाज सेवी भाई महावीर अग्रवाल .पत्रकार व उमावदन सेवा समिति के संचालक साकेत पाण्डेय के गरिमामय उपस्थिति में रविवार 20 अक्टूबर को इंटर स्कूल स्पीड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2019 का आयोजन का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया इसके बाद डीपीएस स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया .वही गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई। अपने उद्बोधन में सुशील रामदास ने कहा की बहुत अच्छा लम्हा है जब हम इतने प्रतिभावान बच्चों कों स्केटिंग करते देख रहे है स्केटिंग खेल में एक ही पल में खिलाड़ी कों निर्णय लेना पड़ता है यह चीज उसके जीवन में भी काम आती है। वही सभापति सलीम नियारिया ने बच्चों कों खेल में व्यस्त रहने कों कहा मोबाईल से दूरी बनाने व अपने माता पिता के आज्ञा कों मानने की सलाह दी। पत्रकार साकेत पाण्डेय ने कहा की हार जीत कों नजरंदाज करते हुए अपने अगले तैयारियों पर फोकस करिए जो कमी आप में रहा गई हो उसे दूर करने मेहनत करिए वही भाई महावीर ने कहा की आप सभी चैंपियन है सभी मेहनत करिए और चैंपियन की तरह खेलिए। इसके बाद स्केटिंग क्लब के अध्यक्ष विकास श्रीवास व उनकी टीम ने डेमो दिया ..स्कूल के प्राचार्य डाक्टर पी असोकन व उनकी टीम ने सभी का स्वागत किया और प्रतियोगिता संपन्न कराई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र व छात्राएं प्रतिभागी होंगे यह आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ के प्रांगण में आयोजित है जिसमें हर तरह के स्केटिंग खेलों को आयोजित की गई इसके लिए 3 वर्ष से 19 वर्ष का आयु सीमा निर्धारित की गई है इसमें प्रतिभागी के रूप में ओपी जिंदल स्कूल, इंडियन स्कूल, साधुराम विद्या मंदिर, कार्मेल स्कूल,शालिनी स्कूल, रैंबो स्कूल रायगढ़ विकास इंटरनेशनल बरगढ़ व डीपीएस भाटापारा व डीपीएस रायगढ़ हिस्सा लेगा इसकी मेजबानी दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ ने किया।
सभी खिलाड़ी आगे बढ़े और जिले का नाम रौशन करें — प्रकाश
रायगढ़ विधान सभा के युवा विधायक प्रकाश नायक ने इस एकदिवसीय इंटर स्कूल स्पीड रोलिंग स्केटिंग चैंपियनशिप का समापन किया प्रकाश नायक के साथ भाई महावीर अग्रवाल .राजेश अग्रवाल .डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर सहज अग्रवाल.प्रिंसिपल पी असोकन.पत्रकार साकेत पाण्डेय उपस्थित थे। प्रकाश नायक ने बच्चों कों आशीर्वचन के रूप में कहा की आप लोग इस खेल में खूब मेहनत कीजिए .आगे बढ़ियें .मैं आपके हर आयोजन में उपस्थित रहूँगा। सभी बच्चों .कों बधाई।
शौर्य के जज्बे की सर्वत्र हुई प्रशंसा
डीपीएस स्कूल में चल रहे इंटरस्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ उसमें शौर्य अग्रवाल जो की ओपी जिंदल स्कूल के छात्र है 500 मीटर की रेस के दौरान वो अपने दो प्रतिभागियों के गिरने की वजह से खुद भी गिर पड़े उन्हें काफी चोट आई सभी उन्हें आगामी रेस में भाग ना लेने की सलाह दी पर शौर्य ना सिर्फ 1000 मीटर की दौड़ में शामिल हुए और 11 प्रतिभागियों में तीसरा स्थान प्राप्त किया । .चोटिल होने के बाद भी शौर्य के इस जज्बे ने सभी का दिल जीता और जब शौर्य एवार्ड लेने आए तो सभी खिलाड़ियों ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया .शौर्य पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल के पोते और गौतम अग्रवाल के पुत्र है।
