कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन, क्वॉरेंटीन अवधि पूरा किये बगैर क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर जाने पर हुई कार्यवाही 

 रायगढ़।      दिनांक 08.07.20 को दिल्ली से रायगढ़ आये प्रवासी मजदूर 1. नरेश चंन्द्रा पिता सोनसाय चंद्रा उम्र 29 वर्ष 2. दिब्या पति नरेश चंन्द्रा उम्र 21 वर्ष 3. आरूष पिता नरेश चंद्रा उम्र 02 सभी निवासी ग्राम डडाईडीह, थाना कोसीर को उनके पंचायत के आंगनबाडी भवन क्वारेन्टाईन सेन्टर में रखा गया था । दिनांक 11.07.2020 को सुबह नरेश चंद्रा और उसकी पत्नि दिब्या चन्द्रा बिना अनुमति  क्वारेन्टाइन सेंटर से सारंगढ चले गये थे और दोपहर लगभग 03:00 बजे दोनो क्वारेन्टाइन सेन्टर  वापस आ गये । दोनो कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर पंचायत सचिव द्वारा थाना कोसीर में आवेदन दिया गया, आवेदन पर नरेश चन्द्रा एवं दिब्या चन्द्रा पर अप.क्र. 109/2020 धारा 188, 269, 270 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here