रायगढ़. स्वतंत्रता दिवस का हीरक वर्ष जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के रायगढ़ संयंत्र में पूरे उत्साह और देशभक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल ने अपने संदेश में आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक जेएसपीएल की स्टील उत्पादन क्षमता 50 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है और इस संकल्प को पूरा करने में रायगढ़ संयंत्र की भी अहम भूमिका होगी। रायगढ़ संयंत्र की भी उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेएसपीएल परिसर स्थित पोलो ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाॅल का ध्यान रखते हुए किया गया था। कंपनी के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने यहां ध्वजारोहण कर सुरक्षा जवानों के मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संदेश उपस्थितजनों को सुनाया। अपने संदेश मंे श्री जिंदल ने स्वाधीनता सेनानियों एवं देश के अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद भारतीय ओलिंपिक दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पेरिस ओलिंपिक में खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि जेएसपीएल सिर्फ इस्पात, ऊर्जा और खनन क्षेत्र में अपनी सेवाओं के माध्यम से ही राष्ट्र निर्माण नहीं कर रही है बल्कि मानवता की सेवा के प्रति भी समर्पित है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में जब देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी तब जेएसपीएल ने अपने रायगढ़ और अंगुल प्लांट से 5000 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति दिल्ली समेत देश के 13 राज्यों में की और लाखों लोगों की जान बचाई। महामारी से कर्मचारियों और समुदायों की सुरक्षा के भी उपाय किये गए।
श्री जिन्दल ने अपने संदेश में कहा कि देश के विकास में स्टील की केंद्रीय भूमिका है इसलिए वर्ष 2030 तक 50 मिलियन टन स्टील उत्पादन का जेएसपीएल का संकल्प है। इसके तहत ओडिशा के अंगुल प्लांट की क्षमता 25.2 मिलियन टन करने की तैयारी की जा रही है। रायगढ़ में भी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है। इसी तरह स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन देश की महत्वपूर्ण ऊर्जा परियोजनाओं व संस्थाओं के विकास में योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में कंपनी ने देश का इकलौता हेड हार्डन्ड रेल बनाने का संयंत्र लगाया है। इससे देश में तेज गति की ट्रेनें चलाने का सपना पूरा हो सकेगा, साथ ही देश के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए भी कंपनी पूरा योगदान दे रही है। सामाजिक उत्थान को जेएसपीएल का मिशन बताते हुए श्री जिन्दल ने कहा कि कोविड-19 के लगभग डेढ़ साल के काल में श्रीमती शालू जिन्दल के नेतृत्व वाले जेएसपीएल फाउंडेशन ने 7 लाख से अधिक लोगों को भोजन, 10 लाख से अधिक फेस मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ किसानों और स्वयं-सहायता समूहों की आजीविका सुरक्षित और सुनिश्चित करने के सार्थक प्रयास किये।
चेयरमैन श्री जिंदल के संदेश के बाद सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने अपने उद्बोधन में बीते वर्ष के दौरान रायगढ़ संयंत्र की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकता-अखंडता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से प्रेरणा लेकर चेयरमैन नवीन जिन्दल के नेतृत्व में जेएसपीएल देश की सेवा के प्रति समर्पित है। श्री जिन्दल ने ही देशवासियों को साल के 365 दिन पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराने और उसे प्रदर्शित कर देशभक्ति की भावना व्यक्त करने का अधिकार दिलाया था। देश की आर्थिक आजादी के लिए संस्थापक चेयरमैन ओपी जिन्दल ने औद्योगिक विकास का जो नया इतिहास रचा, उसे पूरी टीम चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व में आगे ले जाने के लिए सदैव तत्पर है।
स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन, पंूजीपथरा में फहरा तिरंगा
जेएसपीएल की पूंजीपथरा स्थित स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन में यूनिट हेड कौशल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। कोविड-19 प्रोटोकाॅल का ध्यान रखते हुए आयोजित समारोह में श्री शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद कंपनी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल का संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन की सभी इकाइयां देश के महत्वपूर्ण पाॅवर प्रोजेक्ट्स और अन्य उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रही हैं। जेएसपीएल समूह की स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ाने के संकल्प को पूरा करने में भी एसएसडी महत्वपूर्ण साझेदार है। आने वाले समय में यह डिवीजन अपनी क्षमता 2 लाख टन सालाना तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
