जशपुर. जिले में अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया। पहले तो तेज हवाएं चलीं, इसके बाद इलाके बारिश शुरू हो गई। अचानक आसमान से बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। शहरी इलाके में कुछ देर तक हुई ओलावृष्टि खत्म हुई। ग्रामीण इलाकों में इससे लोगों का अच्छा खासा नुकसान भी हुआ।
ग्राम पंचायत फरसाटोली इलाके में कार के शीशे टूट गए। कोतबा और पत्थलगांव के इलाकों में खेलों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर जहां सीमेंट की शीट वाले मकान थे वह छतें भी ओला गिरने की वजह से फूट गई हैं। जिला प्रशासन अब नुकसान की जानकारी जुटा रहा है।
