रायगढ़। दिनांक 01.05.2020 के शाम तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 11 वर्षीय बालिका के साथ अप्रिय घटना घटित होने से पहले तमनार पुलिस की सक्रियता से आरोपी को महज 2 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने धर दबोचा व बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । आरोपी कि गनीमत रही कि तमनार थाने के आरक्षक की चपलता से आरोपी को आक्रोशित गांव वालों के हाथों पीटने से बचाया, अब कानून आरोपी को सजा देगी।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.05.2020 के शाम तमनार थाना अंतर्गत निवासरत बालिका उम्र 11 वर्ष अपनी सहेलियों के साथ गांव के स्कूल के पास खेल रही थी । उसी समय मोटरसाइकिल पर एक युवक जो खाकी वर्दी पहने हुआ था आया और बच्चों को धमकाने लगा कि “लाक डाउन में क्यों खेल रहे हो जाओ घर ” । वहां युवक की नियत एक छोटी बालिका पर खराब हुई और युवक उस बालिका को घर छोड़ दूंगा कहकर जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल में बिठाया और बालिका को घर ना ले जाकर कहीं और ले गया । बालिका के साथ खेल रही लड़कियों ने बालिका के पिता को यह बताये । तब बालिका के पिता बालिका को खोजबीन करते हुए शाम करीब 6:30 बजे तमनार थाने के आरक्षक अरविंद पटनायक को फोन कर घटना के बारे में बताये। आरक्षक अरविंद पटनायक ने बालिका के पिता को थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की समझाइश देकर अपने थाना प्रभारी टी.आई. अभिनव कांत सिंह को घटना के बारे में बताया । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनव कान सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए तुरंत थाने की चार टीमें बनाई जिसे अलग-अलग दिशा में रवाना कर एक टीम के साथ स्वयं बालिका और आरोपी की पतासाजी में रवाना हो गए । आरक्षक अरविंद पटनायक थाने की पेट्रोलिंग वाहन में बालिका को पहचाने के लिए गांव के दो लोगों को बिठाकर बालिका कि पतासाजी करते हुए ग्राम कुदरीखार पहुंचे जो बालिका के गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर है । वहां उसने रोड किनारे अपने परिचितों से खाकी वर्दी पहने युवक के बारे में पूछताछ किया किसके साथ में एक छोटी बालिका भी है बताया । तब उसके मित्र ने महलोई रोड की ओर ऐसे युवक के जाने के बारे में जानकारी दिया । पेट्रोलिंग वाहन महलोई रोड में बालिका की खोजबीन कर रही थी तभी बच्ची की आवाज सुनाई दी । तब गाड़ी रोककर आरक्षक अरविंद पटनायक और उसके साथ दो गांववाले बालिका तक पहुंचे । आरोपी युवक, बालिका को छोड़कर भाग रहा था जिसे दौड़ाकर पकड़े और बालिका और आरोपी को गाड़ी में बिठाए । इधर बालिका के पिता द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अपराध क्रमांक 164/2020 धारा 363, 365 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । इस अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया गया । आरोपी युवक ने अपना नाम अजीत सिंह पोर्ते पिता मानसिंह पोर्ते उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम चैनसिंह बटारी थाना कटघोरा जिला कोरबा हाल मुकाम टपरंगा वर्कर्स कॉलोनी थाना तमनार का होना बताया । आरोपी ने बताया कि वह डीसीपीपी कंपनी के फायर विभाग में फायर ब्रिगेड वाली गाड़ी चलाता है, जिसे ड्राइवर वाली खाकी वर्दी मिली है । आरोपी इस खाकी वर्दी का दुरुपयोग कर बालिका का अपहरण किया गया था । आरोपी को कल रात गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा । आरोपी से उसकी मोटरसाइकिल CG 12 AU-0775 जप्त की गई है । तमनार पुलिस की तत्काल कार्यवाही से बालिका सकुशल परिजनों तक पहुंच पाई, इसकी मुक्तकंठों से तमनार क्षेत्र में पुलिसवालों की प्रशंसा की जा रही है ।
