रायगढ़ :- प्रदेश युवा कांग्रेस एवं प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देशानुसार पूर्व दिनों में संसद भवन के अंदर छत्तीसगढ़ की महिला संसद छाया वर्मा एवं फूलो देवी नेताम के साथ हुई मारपीट के विरोध स्वरूप आज विधानसभा युवा कांग्रेस एवं जिला महिला कांग्रेस के द्वारा केंद्र कि मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया ।
संसद भवन जो कि हमारे लोकतंत्र का मंदिर है उस पवित्र स्थान पर छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ हुए अभद्र व्यवहार व मारपीट की युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करते हुए। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 4 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए एवं रैली निकाल कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाव चौक पर केंद्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव, जिला महासचिव कौशिक भौमिक, विधानसभा महासचिव सुजॉय रॉय, शिवम भट्ट,अजित सिंह राज, हर्ष भट्ट, पारस यादव,रिंकी पांडेय,अरुणा चौहान, वारसून बेगम,महेंद्र साहू, दीप साहू, समीर जायसवाल,राकेश यादव, हर्ष गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
